Friday 28 September 2012

आकाशवाणी का प्रथम सुपर पावर ट्रांसमीटर राष्‍ट्र को समर्पित


विगत 10 सितंबर को राजकोट धोल के पास लियारा ग्राम के निकट देश का प्रथम डी आर एम 1000कि.वा. ( डिजिटल रेडियो मोड ट्रांसमीशन ) आरंभ हो गया। सांसद श्री विक्रमभाई अर्जन भाई मांडम ने आकाशवाणी का यह सुपर पावर ट्रांसमीटर राष्‍ट्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार , आकाशवाणी के महानिदेशक श्री लीलाधर मंडलोई , इंजीनियर इन चीफ श्री आर के जैन , अपर महानिदेशक (कार्यक्रम) श्रीमती अपर्णा वैश , अपर महानिदेशक (तकनीकी) श्री अजय गुप्‍ता और अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री विक्रमभाई अर्जन भाई मांडम ने कहा कि - 40 करोड से अधिक की लागत से पुन:स्‍थापित यह ट्रांसमीटर पूरी दुनिया में अपने कलाकारों की आवाज को गुंजाता रहेगा। इसके माध्‍यम से भारतीय संस्‍कृति और मानवता का संदेश अंतिम छोर तक बसे मनुष्‍य तक सुनाई दे सकेगा।

श्री जवाहर सरकार ने कहा कि - एशिया का यह अपनी तरह का पहला डी आर एम ट्रांसमीटर है जो अद्यतन और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। इसकी स्‍थापना से आकाशवाणी के उर्दू सर्विस और विविध भारती के कार्यक्रम देश विदेश के लोग आसानी से सुन पाएंगे।

इस ट्रांसमीटर से विदेश प्रसारण सेवा के ऐनालॉग मोडम में सामान्‍य रेडियों पर 1071 किलोहर्टज पर कार्यक्रम सुना जा सकता है । जबकि विशेष प्रकार के डिजिटल रेडियो रिसीवर पर विविध भारती के कार्यक्रम 1080 किलोहर्टज पर सुने जा सकेंगे। इस सेवा को श्रोता सुबह 5.45 से रात 1 बजे तक लगातार सुन सकेंगे जिसमें उर्दू , सिंधी एवं बलूची भाषा के कार्यक्रम होंगे। 1000 किलोवाट के इस ट्रांसमीटर से आकाशवाणी की विदेश प्रसारण सेवा को पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, सउदी अरेबिया और ईरान में लोग सुन सकेंगे।


Wednesday 26 September 2012

वाद्यवृंद संगीत संध्‍या का आयोजन

भारतीय संगीत की अद्वितीय परंपरा शास्‍त्रीय, सुगम व लोक संगीत को समृद्ध करने वाले आकाशवाणी वाद्यवृंद के कलाकारों ने राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय अनेक अवसरों पर सराहनीय प्रस्‍तुतियां की हैं। इन महान कलाकारों में सर्वश्री रविशंकर, पन्‍ना लाल घोष, अनिल विश्‍वास, एमनी शंकर, एस गोपालकृष्‍णन, टी के जयराम अय्यर आदि शामिल हैं।

इसी कडी में गत 20 सितंबर की शाम सात बजे इंडिया हैबीटैट सैन्‍टर , दिल्‍ली के स्‍टाइन आडिटोरियम में एक वाद्यवृंद संगीत संध्‍या का आयोजन किया गया। जिसमें केन्‍द्र के करीब 35 कलाकारों ने विभिन्‍न वद्ययंत्रों पर रोचक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये।



इस आयोजन में श्री अमरनाथ ने वन्‍देमातरम , श्रद्धेय चंचल चितवन और श्री नरेन्‍द्र पाल सिंह टोनी ने स्‍पंदन वादियों व सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा आदि रचनाओं को प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक श्री लीलाधर मंडलोई, भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद  के महानिदेशक श्री सुरेश गोयल सहित अनेक गणमान्‍य श्रोता, वरिष्‍ठ संगीतकार और अन्‍य सुधी श्रोता उपस्थित थे। सबने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। 

Wednesday 19 September 2012

आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 , अंतिम किस्‍त


आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 का आयोजन देश भर के विभिन्‍न आकाशवाणी केन्‍द्रों द्वारा शनिवार, 29 सितंबर, 2012 की सुबह व शाम किया जाएगा। इस समारोह में देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ अपनी विभिन्‍न विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। इन समारोहों की रिकार्डिंग का प्रसारण आकाशवाणी के अखिल भारतीय कार्यक्रम के अन्‍तर्गत 20 अक्‍टूबर से 29 नवंबर के बीच किया जाए्गा।
 यहां हम उन तमाम कलाकारों के बारे में उपलब्‍ध जानकारी क्रमवार अपने पाठकों से शेयर करेंगे। आज इस अंतिम किस्‍त में हम मदुरै और हासन के कलाकारों के बारे जानकारी दे रहे हैं।


















Tuesday 18 September 2012

आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 , भाग - 6


आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 का आयोजन देश भर के विभिन्‍न आकाशवाणी केन्‍द्रों द्वारा शनिवार, 29 सितंबर, 2012 की सुबह व शाम किया जाएगा। इस समारोह में देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ अपनी विभिन्‍न विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। इन समारोहों की रिकार्डिंग का प्रसारण आकाशवाणी के अखिल भारतीय कार्यक्रम के अन्‍तर्गत 20 अक्‍टूबर से 29 नवंबर के बीच किया जाए्गा।
 यहां हम उन तमाम कलाकारों के बारे में उपलब्‍ध जानकारी क्रमवार अपने पाठकों से शेयर करेंगे। आज हम भागलपुर, तिरूअनन्‍तपुरम और त्रिशूर  के कलाकारों के बारे जानकारी दे रहे हैं।










Friday 14 September 2012

आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 , भाग - 5


आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 का आयोजन देश भर के विभिन्‍न आकाशवाणी केन्‍द्रों द्वारा शनिवार, 29 सितंबर, 2012 की सुबह व शाम किया जाएगा। इस समारोह में देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ अपनी विभिन्‍न विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। इन समारोहों की रिकार्डिंग का प्रसारण आकाशवाणी के अखिल भारतीय कार्यक्रम के अन्‍तर्गत 20 अक्‍टूबर से 29 नवंबर के बीच किया जाए्गा।
 यहां हम उन तमाम कलाकारों के बारे में उपलब्‍ध जानकारी क्रमवार अपने पाठकों से शेयर करेंगे। आज हम इंदौर, अगरतला, जयपुर और बडोदरा  के कलाकारों के बारे जानकारी दे रहे हैं।








Thursday 13 September 2012

आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 , भाग - 4


आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 का आयोजन देश भर के विभिन्‍न आकाशवाणी केन्‍द्रों द्वारा शनिवार, 29 सितंबर, 2012 की सुबह व शाम किया जाएगा। इस समारोह में देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ अपनी विभिन्‍न विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। इन समारोहों की रिकार्डिंग का प्रसारण आकाशवाणी के अखिल भारतीय कार्यक्रम के अन्‍तर्गत 20 अक्‍टूबर से 29 नवंबर के बीच किया जाए्गा।
 यहां हम उन तमाम कलाकारों के बारे में उपलब्‍ध जानकारी क्रमवार अपने पाठकों से शेयर करेंगे। आज हम अल्‍मोडा, अमृतसर, हिसार और शिमला  के कलाकारों के बारे जानकारी दे रहे हैं।







Wednesday 12 September 2012

National Programme of Music


 Neyveli Sri R Santanagopalan –Vocal 
 Date of Broadcast: 22.9.2012 at 9.30pm (90’)
Sri Neyveli R Santanagopalan is an acclaimed senior musician steeped in traditional classicism. Renowned for rendering effective concerts couched in Bhakti and Bhava, he skillfully elevates music to the pedestrian of divine life philosophy. His excellent theoretical depth with expensive research of the best approaches makes him a distinctive musicologist. This multifaceted and versatile singer is also proficient at playing the Veena and percussion instruments with strengths in Laya exposition. Sri Neyveli  Santanagopalan hails from a culturally strong family and was initiated into music by his mother Smt. Jayalakshmi Ammal and he further had rigorous Gurukula Vasa training under Shri TN Seshagopalan. A recipient of several laurels, titles and awards, he has performed extensively in several countries across the world.
Accompaniments:
Shri S Varadarajan                                                               Violin
Shri Umayalapuram Mali                                                     Mridangam
Shri BS Purushothaman                                                      Khanjira
   
           (This is a contribution from AIR, Chennai and was recorded on 27th August, 2012)

आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 , भाग - 3




आ‍काशवाणी संगीत सम्‍मेलन 2012 का आयोजन देश भर के विभिन्‍न आकाशवाणी केन्‍द्रों द्वारा शनिवार, 29 सितंबर, 2012 की सुबह व शाम किया जाएगा। इस समारोह में देश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ अपनी विभिन्‍न विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। इन समारोहों की रिकार्डिंग का प्रसारण आकाशवाणी के अखिल भारतीय कार्यक्रम के अन्‍तर्गत 20 अक्‍टूबर से 29 नवंबर के बीच किया जाए्गा।
 यहां हम उन तमाम कलाकारों के बारे में उपलब्‍ध जानकारी क्रमवार अपने पाठकों से शेयर करेंगे। आज हम विशाखापट्टनम, गोरखपुर,भुवनेश्‍वर और जम्‍मू  के कलाकारों के बारे जानकारी दे रहे हैं।